Get App

'F&O ट्रेडिंग पर रोक लगाने का इरादा नहीं', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया सरकार का रुख

F&O trading : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का F&O ट्रेडिंग पर रोक लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेडिंग के जोखिम को समझना निवेशकों की जिम्मेदारी है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:18 PM
'F&O ट्रेडिंग पर रोक लगाने का इरादा नहीं', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया सरकार का रुख
इस साल की शुरुआत में कई रिपोर्ट्स आई थीं कि सरकार रिटेल इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा के लिए F&O ट्रेडिंग पर अंकुश बढ़ाने वाली है।

F&O trading : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 नवंबर को साफ कहा कि सरकार फ्यूचर्स और ऑप्शन्स (F&O) ट्रेडिंग को बंद करने का कोई इरादा नहीं है। मुंबई में SBI बैंकिंग और इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव 2025 में वित्त मंत्री ने कहा, 'सरकार का काम अड़चनों हटाना है और उन पर काम करना है।' उन्होंने यह भी कहा कि F&O से जुड़े जोखिमों को समझना निवेशकों की जिम्मेदारी है।

क्यों उठ रहा है F&O पर सवाल?

इस साल की शुरुआत में कई रिपोर्ट्स आई थीं कि सरकार कैश मार्केट का वॉल्यूम बढ़ाना चाहती है और वीकली एक्सपायरी के जरिए होने वाली सट्टेबाजी को कम करने की सोच रही है।

पिछले महीने सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय ने भी कहा था कि वीकली F&O एक्सपायरी को यूं ही बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि बहुत सारे मार्केट पार्टिसिपेंट इसका इस्तेमाल करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें