F&O trading : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 नवंबर को साफ कहा कि सरकार फ्यूचर्स और ऑप्शन्स (F&O) ट्रेडिंग को बंद करने का कोई इरादा नहीं है। मुंबई में SBI बैंकिंग और इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव 2025 में वित्त मंत्री ने कहा, 'सरकार का काम अड़चनों हटाना है और उन पर काम करना है।' उन्होंने यह भी कहा कि F&O से जुड़े जोखिमों को समझना निवेशकों की जिम्मेदारी है।
