Parth Pawar Land Row: महाराष्ट्र में एक जमीन डील को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसका कथित तौर पर कनेक्शन राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में 40 एकड़ का एक प्राइम प्लॉट पार्थ पवार से कथित रूप से जुड़े कंपनी को सिर्फ 300 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। विपक्ष का दावा है कि इसकी कीमत लगभग 1,800 करोड़ रुपये थी। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस डील पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी को कथित तौर पर माफ कर दी गई।
