Get App

Parth Pawar: अजित पवार ने बेटे पार्थ के जमीन विवाद से खुद को किया अलग! फडणवीस ने बताया 'गंभीर', सब-रजिस्ट्रार निलंबित

Pune Land Row: महाराष्ट्र राजस्व विभाग ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से कथित रूप से जुड़े 300 करोड़ रुपये के भूमि सौदे को लेकर एक सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया है। साथ ही लेनदेन की जांच के लिए एक समिति गठित की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे जमीन डील को गंभीर बताया है। अजित पवार ने विवाद से खुद को अलग कर लिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:08 PM
Parth Pawar: अजित पवार ने बेटे पार्थ के जमीन विवाद से खुद को किया अलग! फडणवीस ने बताया 'गंभीर', सब-रजिस्ट्रार निलंबित
Pune Land Row: पुणे की 1,800 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन सिर्फ 300 करोड़ रुपये में बेच दी गई!

Parth Pawar Land Row: महाराष्ट्र में एक जमीन डील को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसका कथित तौर पर कनेक्शन राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में 40 एकड़ का एक प्राइम प्लॉट पार्थ पवार से कथित रूप से जुड़े कंपनी को सिर्फ 300 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। विपक्ष का दावा है कि इसकी कीमत लगभग 1,800 करोड़ रुपये थी। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस डील पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी को कथित तौर पर माफ कर दी गई।

न्यूज 18 के मुताबिक, इस डील पर कथित तौर पर सिर्फ 500 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी दी गई। विवाद के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पार्थ पवार से जुड़े 300 करोड़ रुपये के जमीन सौदे को लेकर एक सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया है। साथ ही इसकी जांच के लिए एक समिति गठित की है। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) विकास खड़गे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर गठित जांच समिति का नेतृत्व करेंगे।

फडणवीस ने जमीन सौदे को 'प्रथम दृष्टया गंभीर' बताया है। पीटीआई के मुताबिक, विवादास्पद डील को लेकर पुणे के तहसीलदार सूर्यकांत येवाले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस डील के कारण विपक्ष ने सत्तारूढ़ 'महायुति' पर निशाना साधा है। इस अलायंस में बीजेपी, अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है।

अजित पवार ने खुद को किया अलग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें