बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग खत्म हो चुकी है। पहले फेज में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक 18 जिलों में फैली इन सीटों पर 60.13 फीसदी वोटिंग हुई है। यह पिछले 25 सालों में पहली बार है, जब मतदान का आंकड़ा 60 प्रतिशत के पार गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 1990, 1995 और 2000 के चुनावों में भी यह आंकड़ा 60 प्रतिशत से ऊपर गया था। अगर 2020 के मतदान से तुलना करें, तो इस बार बिहार में बंपर वोटिंग के साफ संकेत मिले हैं। दोपहर में ही मतदान ने पिछली बार के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया, जहां एक बजे तक पिछली बार से 9.2 प्रतिशत ज्यादा मतदान दर्ज हुआ था। यह बढ़ता वोटिंग ट्रेंड बताता है कि लोगों में चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
