Get App

अभ इस देश में भी भारतीय UPI की हुई एंट्री, डिजिटल भुगतान होगा और भी आसान

UPI अब मलेशिया में भी उपलब्ध हो गया है, जिससे भारतीय पर्यटक वहां के स्थानीय व्यापारिक स्थलों पर अपने पसंदीदा UPI ऐप्स से तत्काल भुगतान कर सकेंगे।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:17 PM
अभ इस देश में भी भारतीय UPI की हुई एंट्री, डिजिटल भुगतान होगा और भी आसान

राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा NIPL ने मलेशिया के पेमेंट गेटवे Razorpay Curlec के साथ साझेदारी कर भारतीय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। अब भारतीय यात्री मलेशिया में अपने पसंदीदा UPI ऐप्स जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम के जरिए सीधे लेनदेन कर सकेंगे।

सुविधा के फायदे

इस नए कदम से भारतीय पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की झंझट और विदेशी क्रेडिट-डेबिट कार्ड के अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा, मलेशियाई व्यापारी भी भारतीय ग्राहकों से सीधे और तुरंत भुगतान प्राप्त कर सकेंगे, जिससे व्यापारिक लेनदेन सरल और तेज होंगे।

UPI का वैश्विक विस्तार

मलेशिया के साथ यह समझौता भारत के डिजिटल भुगतान को नौ देशों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाता है। अब UPI का इस्तेमाल फ्रांस, UAE, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, कतर और मलेशिया में किया जा सकता है, जो भारत की डिजिटल क्रांति को एशिया समेत विश्व स्तर पर मजबूत करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें