Get App

Q2 results: स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनी का मुनाफा डबल, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

Aarti Industries Q2 results: आरती इंडस्ट्रीज का सितंबर तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर ₹106 करोड़ पर पहुंच गया। रेवेन्यू भी 12% बढ़ा और मार्जिन में सुधार आया है। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:36 PM
Q2 results: स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनी का मुनाफा डबल, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर
आरती इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार, 6 नवंबर को NSE पर 1.27% चढ़कर ₹390.00 पर बंद हुए।

Aarti Industries Q2 results: स्पेशलिटी केमिकल्स की दिग्गज कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries Ltd) ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में दमदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹106 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल के ₹52 करोड़ के मुकाबले लगभग दोगुना है।

ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी 12% बढ़कर ₹2,100 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹1,628 करोड़ था। EBITDA 47.7% बढ़कर ₹291 करोड़ पर पहुंच गया और EBITDA मार्जिन भी 12.1% से सुधरकर 13.9% हो गया। इसे बेहतर रियलाइजेशन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी का फायदा मिला।

DCM Shriram के साथ नई पार्टनरशिप

पिछले महीने Aarti Industries ने DCM Shriram Ltd के साथ क्लोरीन सप्लाई के लिए एक लंबी अवधि की रणनीतिक पार्टनरशिप की है। इसका मकसदकंपनी के डाउनस्ट्रीम ऑपरेशंस के लिए सप्लाई सिक्योरिटी और इंटीग्रेशन को मजबूत बनाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें