Get App

Bank Holiday: आज शनिवार को बंद रहेंगे बैंक या खुली होंगी ब्रांच, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday Today 8 November 2025: अगर आप शनिवार 8 नवंबर को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि बैंक खुले हैं या नहीं। दरअसल, यह दिन नवंबर का दूसरा शनिवार है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार सभी बैंक हर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:00 AM
Bank Holiday: आज शनिवार को बंद रहेंगे बैंक या खुली होंगी ब्रांच, चेक करें लिस्ट
Bank Holiday: आज शनिवार 8 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday Today 8 November 2025: अगर आप शनिवार 8 नवंबर को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि बैंक खुले हैं या नहीं। दरअसल, यह दिन नवंबर का दूसरा शनिवार है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार सभी बैंक हर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। यानी शनिवार को देशभर में बैंक ब्रांच की सर्विस लगातार दो दिन शनिवार और रविवार को नहीं मिलेंगी।

आज है कनकदास जयंती

इसके अलावा कर्नाटक में इस दिन कनकदास जयंती भी मनाई जाएगी, जिसके चलते कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे। कनकदास जयंती राज्य के एक महान संत, कवि और समाज सुधारक कनकदास जी की याद में हर साल मनाई जाती है। उन्होंने समाज में समानता, भक्ति और प्रेम का संदेश दिया। कनकदास जी भगवान विष्णु के परम भक्त थे और भक्ति आंदोलन के प्रमुख कवियों में गिने जाते हैं।

5 से 9 नवंबर तक बंद हैं बैंक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें