IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया पांचवां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया था। वहीं भारत ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त बनाई थी। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने केवल दूसरा मैच अपने नाम किया था। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
