जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एक पूर्व रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। श्रीनगर पुलिस ने संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) अनंतनाग की मदद से कॉलेज परिसर से यह हथियार जब्त किया और डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। डॉक्टर की पहचान आदिल अहमद राथर के रूप में हुई है, जो अब्दुल मजीद राथर के बेटे हैं और अनंतनाग के काजीगुंड इलाके के रहने वाले हैं। वह 24 अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर काम कर रहे थे।
