Get App

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में RJD के सबसे ज्यादा उम्मीदवार, महागठबंधन लगा रहा पूरा जोर

Bihar Election 2025: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार नौ नवंबर की शाम को खत्म हो जाएगा। इसके बाद मतदान 11 नवंबर को करवाया जाएगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में भारी मतदान देखने को मिला था, जिसके चलते दूसरे चरण में भी अच्छी वोटिंग की उम्मीद जताई जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 7:17 PM
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में RJD के सबसे ज्यादा उम्मीदवार, महागठबंधन लगा रहा पूरा जोर
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में RJD के सबसे ज्यादा उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब सभी राजनीतिक पार्टियां दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। खासतौर से महागठबंधन के सबसे बड़े दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सबसे ज्यादा उम्मीदवार दूसरे चरण में मैदान में हैं। कुल 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवार भाग लेंगे, जिनका भाग्य 11 नवंबर को तय होगा।

दूसरे चरण में RJD का दबदबा

महागठबंधन की सहयोगी पार्टी RJD को कुल 243 सीटों में से 143 सीटें मिली हैं। पहले चरण में RJD के 73 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण में उसके 70 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 37, विकासशील इंसान पार्टी के 10 और दूसरे गठबंधन की पार्टियों के 5 उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

NDA की स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें