Get App

SSY vs MF: सुकन्या समृद्धि योजना या म्यूचुअल फंड, बेटी के भविष्य के लिए कौन-सा ऑप्शन है बेहतर?

SSY vs MF: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और म्यूचुअल फंड (MF) दोनों ही बच्चियों के भविष्य के लिए निवेश के अच्छे विकल्प हैं। SSY एक सरकारी योजना है जिसमें 7.6% से 8.2% तक निश्चित ब्याज मिलता है, जो जोखिम मुक्त होती है और टैक्स लाभ भी देती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 7:31 PM
SSY vs MF: सुकन्या समृद्धि योजना या म्यूचुअल फंड, बेटी के भविष्य के लिए कौन-सा ऑप्शन है बेहतर?

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए निवेश के कई विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और म्यूचुअल फंड (MF) दो प्रमुख माध्यम हैं। SSY सरकार द्वारा समर्थित योजना है, जिसमें 8.2% का फिक्स्ड ब्याज मिलता है और यह जोखिम मुक्त होता है। इसके विपरीत, म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार पर निर्भर करता है, जिससे हाई रिटर्न की संभावना होती है, लेकिन इसके साथ जोखिम भी रहता है।

निवेश की सीमा और अवधि

SSY में सालाना अधिकतम ₹1.5 लाख निवेश की सीमा होती है और यह 21 वर्षों की लॉक-इन अवधि के साथ आती है। जबकि म्यूचुअल फंड में निवेश की कोई सीमा नहीं होती, आप छोटी-छोटी रकम के जरिए SIP के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड की लॉक-इन अवधि आमतौर पर 3 से 5 साल तक होती है, लेकिन यह फंड के प्रकार पर निर्भर करती है।

टैक्स लाभ और जोखिम

SSY निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स लाभ मिलता है, और इसमें जोखिम काफी कम होता है। म्यूचुअल फंड में टैक्स लाभ ELSS जैसे टैक्स बेनेफिट स्कीम में ही मिलता है। साथ ही, म्यूचुअल फंड में बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण लाभ में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें