अक्सर लोग पपीता खाने के बाद उसके बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि यही बीज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। छोटे-छोटे ये बीज कई ऐसे गुणों से भरपूर होते हैं जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने, वजन नियंत्रित रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। पपीते के बीजों में ऐसे प्राकृतिक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होते हैं। इसके नियमित सेवन से न केवल शरीर हल्का और ऊर्जावान महसूस होता है बल्कि स्किन और डाइजेशन भी बेहतर होता है।
