Budh Vakri 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का अहम स्थान है। इन्हें बुद्धि, वाणि और संवाद का कारक माना जाता है। जातक की कुंडली में उच्च का बुध वकील, राजनीति जैसे कार्यक्षेत्र की तरफ ले जाता है। वहीं, कमजोर बुध मानसिक परेशानी, संचार में समस्या, चिड़चिड़ापन का कारण बनते हैं। ये ग्रह आज से वक्री हो रहा है यानी ये उल्टी चाल से चलेगा। आइए जानें बुध ग्रह वक्री किस समय पर होंगे और इसका क्या अर्थ होगा? वक्री बुध का क्या अर्थ होता है और इस स्थिति से कौन सी राशियां परेशानी में आएंगी?
