Get App

UPI Paymets: अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर होगा डिजिटल पेमेंट, IOB का बड़ा कदम...UPI पेमेंट बना और भी आसान

UPI 123Pay एक खास सेवा है जो फीचर फोन यूजर्स को बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा देती है। इसमें सिर्फ एक मिस्ड कॉल या वॉइस कॉल के जरिए पैसे भेजना, रिसीव करना और बैलेंस चेक करना संभव है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 2:55 PM
UPI Paymets: अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर होगा डिजिटल पेमेंट, IOB का बड़ा कदम...UPI पेमेंट बना और भी आसान

देश डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन या तेज इंटरनेट नहीं है। इन्हीं लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एक बेहद खास पहल की है। अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल या वॉइस कमांड के जरिए बिना इंटरनेट वाले फीचर फोन से भी UPI पेमेंट किया जा सकेगा। इससे देश के सैकड़ों गांव-कस्बों में रहने वाले लोग भी डिजिटल पेमेंट से जुड़ेंगे और इसका पूरा लाभ उठा पाएंगे।

RBI की अनूठी पहल से आसान हुआ पेमेंट

UPI 123Pay भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से शुरू किया गया एक ऐसा सिस्टम है, जिससे फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए भी डिजिटल पेमेंट आसान हो जाता है। अब आपको स्मार्टफोन, ऐप या इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए और आपके पास कॉल करने की सुविधा वाला साधारण मोबाइल होना चाहिए। बस फिर एक मिस्ड कॉल या वॉइस कमांड से पैसे भेजना, मंगवाना या अपना बैलेंस चेक करना संभव है।

12 भाषाओं में सेवा और सुरक्षा की गारंटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें