देश डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन या तेज इंटरनेट नहीं है। इन्हीं लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एक बेहद खास पहल की है। अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल या वॉइस कमांड के जरिए बिना इंटरनेट वाले फीचर फोन से भी UPI पेमेंट किया जा सकेगा। इससे देश के सैकड़ों गांव-कस्बों में रहने वाले लोग भी डिजिटल पेमेंट से जुड़ेंगे और इसका पूरा लाभ उठा पाएंगे।
