Nexperia chips export: चीन ने Nexperia चिप्स पर लगाए गए एक्सपोर्ट कंट्रोल में ढील देने का फैसला किया है। यह छूट सिर्फ सिविलियन यानी नॉन-डिफेंस इस्तेमाल वाली चिप्स के लिए होगी। यह कदम दुनिया भर के कार निर्माता और ऑटो पार्ट सप्लायर्स के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि Nexperia ऑटो इलेक्ट्रिकल सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले बेसिक चिप्स की बड़ी सप्लायर है।
