Get App

कार कंपनियों को मिली बड़ी राहत, चीन ने Nexperia चिप्स एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदी में दी ढील

Nexperia chips export: चीन ने Nexperia चिप्स के एक्सपोर्ट कंट्रोल में छूट देकर ग्लोबल ऑटो सेक्टर को बड़ी राहत दी है। डच सरकार की कार्रवाई के बाद बढ़ा सप्लाई संकट अब कम हो सकता है। हालांकि चीन-नीदरलैंड्स के बीच तनाव अभी भी जारी है। जानिए पूरा मामला।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 8:29 PM
कार कंपनियों को मिली बड़ी राहत, चीन ने Nexperia चिप्स एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदी में दी ढील
Nexperia की ओनरशिप और ऑपरेशंस को लेकर यूरोप और चीन में तनाव अभी भी बना हुआ है।

Nexperia chips export: चीन ने Nexperia चिप्स पर लगाए गए एक्सपोर्ट कंट्रोल में ढील देने का फैसला किया है। यह छूट सिर्फ सिविलियन यानी नॉन-डिफेंस इस्तेमाल वाली चिप्स के लिए होगी। यह कदम दुनिया भर के कार निर्माता और ऑटो पार्ट सप्लायर्स के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि Nexperia ऑटो इलेक्ट्रिकल सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले बेसिक चिप्स की बड़ी सप्लायर है।

डच सरकार की कार्रवाई और सप्लाई संकट

Nexperia नीदरलैंड्स में स्थित कंपनी है, लेकिन इसका मालिकाना हक चीनी कंपनी Wingtech के पास है। 30 सितंबर को डच सरकार ने कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। उनका आरोप था कि Nexperia की यूरोपीय मैन्युफैक्चरिंग को Wingtech चीन शिफ्ट करना चाहती है, जो यूरोप की आर्थिक सुरक्षा (Economic Security) के लिए खतरा है।

इसका जवाब चीन ने सख्त तरीके से दिया और कंपनी के फिनिश्ड चिप्स का एक्सपोर्ट रोक दिया। इनमें से ज्यादातर चिप्स चीन में ही पैकेज होते हैं। इससे ग्लोबल ऑटो सेक्टर में सप्लाई की दिक्कत बढ़ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें