Gold Rate Today In India: वैश्विक स्टॉक मार्केट की अनिश्चितता के बीच सेफ हैवन एसेट के रूप में गोल्ड और सिल्वर की मांग बनी हुई है। कुछ समय पहले इनमें गिरावट को निवेशकों ने मौके के रूप में लपक लिया। इसके चलते सोने और चांदी के भाव आज लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए हैं। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 महंगा हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹1810 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹1660 ऊपर चढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। तीन दिनों की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹4600 महंगी हुई है।
