Get App

कैसे रची गई लाल किले के करीब हुए ब्लास्ट की साजिश, पढ़ें पूरी कहानी!

दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास जो ब्लास्ट हुआ, उसमें अभी तक बारह लोगों की जान जा चुकी है, जबकि अठाइस से अधिक घायल हैं। इस ब्लास्ट को जेहादी मानसिकता वाले एक डॉक्टर ने कैसे अंजाम दिया, और कौन है इस साजिश के पीछे, इनके तार कहां- कहां जुड़े हैं, पढ़ें इसका खुलासा करती हुई ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट!

Brajesh Kumar Singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 12:51 PM
कैसे रची गई लाल किले के करीब हुए ब्लास्ट की साजिश, पढ़ें पूरी कहानी!
अभी तक कहा जाता रहा है कि गरीबी और अशिक्षा के कारण मुस्लिम युवक जेहाद या आतंकवाद की तरफ बढ़ते हैं, लेकिन आतंक की इस ताजा साजिश को देखा जाए, तो इसमें शामिल सभी लोग न सिर्फ काफी पढ़े- लिखे हैं, धनी हैं, बल्कि डॉक्टर जैसे मानवीय पेशे में है

दिल्ली में कल शाम हुए कार बम ब्लास्ट ने एक बार फिर से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खतरे के प्रति देश को झकझोर दिया है। इस ब्लास्ट में अभी तक बारह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों की तादाद पचीस से अधिक है। इस फिदायीन अटैक को अंजाम देने वाले आतंकवादी का कनेक्शन जैश- ए- मोहम्मद से निकल कर आ रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों की अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि इस फिदायिन हमले को अंजाम देने का काम डॉक्टर उमर मोहम्मद ने किया है, जिसके शरीर के परखच्चे उड़ गये हैं। विस्फोट को अंजाम देने के लिए जिस हुंडई आई-20 कार का इस्तेमाल किया गया, वो डॉक्टर उमर ही चला रहा था। सोमवार की सुबह सात बजे ये फरीदाबाद से कार लेकर निकला था, जगह- जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में ये दर्ज हुआ है।

कहां से आई थी ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार!

पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि आई-20 कार, जिसे डॉक्टर उमर चला रहा था, वो सुबह आठ बजकर तेरह मिनट पर बदरपुर टोल प्लाजा के जरिये दिल्ली में दाखिल हुई थी। सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर ये कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के एक पेट्रोल पंप पर देखी गई। दोपहर बाद तीन बजकर 19 मिनट पर ये कार लाल किला परिसर के पास मौजूद पार्किंग एरिया में दाखिल हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें