Get App

बिना जाने इस्तेमाल कर रहे हैं ये प्रोडक्ट्स? बाल और त्वचा हो सकती है खराब

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा और बाल स्वस्थ और खूबसूरत रहें। लेकिन कई बार हम ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो दिखने में काम के लगते हैं, लेकिन वास्तव में नुकसानदेह होते हैं। डर्माटोलॉजिस्ट्स के अनुसार कुछ कॉमन प्रोडक्ट्स को तुरंत हटाना चाहिए, वरना स्किन और हेयर को नुकसान पहुंच सकता है।

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:07 PM
बिना जाने इस्तेमाल कर रहे हैं ये प्रोडक्ट्स? बाल और त्वचा हो सकती है खराब
पुरानी प्लास्टिक कंघी बालों के लिए हानिकारक होती है।

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा और बाल हमेशा स्वस्थ, चमकदार और खूबसूरत रहें। इसके लिए हम बाजार में मिलने वाले तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार हम बिना जाने-बूझे ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो दिखने में तो काम के लगते हैं, लेकिन वास्तव में हमारी स्किन और हेयर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। डर्माटोलॉजिस्ट्स के अनुसार कुछ कॉमन ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें घर से तुरंत हटाना चाहिए। ये प्रोडक्ट्स त्वचा की नेचुरल बैरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, बालों को झड़ने, रूखापन और फ्रिजी होने जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

इसके अलावा, गंदगी, बैक्टीरिया और कैमिकल्स के कारण स्किन एलर्जी, इरिटेशन और ब्रेकआउट जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। सही जानकारी और सतर्कता अपनाकर आप अपनी त्वचा और बालों को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं।

  • लूफा (Loofah)
  • लूफा अक्सर बॉडी स्क्रब के लिए इस्तेमाल होता है। लेकिन ये गीले माहौल में बैक्टीरिया और फंगस के पनपने का आदर्श स्थान बन जाता है। इसके लगातार इस्तेमाल से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है। साथ ही, इसकी खुरदरी सतह त्वचा को ज्यादा एक्सफोलिएट कर देती है, जिससे रूखापन, जलन और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें