हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा और बाल हमेशा स्वस्थ, चमकदार और खूबसूरत रहें। इसके लिए हम बाजार में मिलने वाले तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार हम बिना जाने-बूझे ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो दिखने में तो काम के लगते हैं, लेकिन वास्तव में हमारी स्किन और हेयर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। डर्माटोलॉजिस्ट्स के अनुसार कुछ कॉमन ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें घर से तुरंत हटाना चाहिए। ये प्रोडक्ट्स त्वचा की नेचुरल बैरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, बालों को झड़ने, रूखापन और फ्रिजी होने जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
