Delhi car blast: हरियाणा फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के एक डॉक्टर के किराए के दो कमरों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने और दिल्ली में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट के एक दिन बाद मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू की गई है। करीब 800 पुलिसकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू की है। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने की बात सामने आई है। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घायल हैं।
