Get App

Delhi Car Blast: गुरुग्राम से दिल्ली, अंबाला से जम्मू-कश्मीर, लाल किला धमाके की 'टेरर कार' के पूरे रूट का खुलासा

Delhi Car Blast: विस्फोट के बाद जब पुलिस ने सलमान से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसने कार ओखला के रहने वाले देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने इसे अंबाला के एक व्यक्ति को बेच दिया, जिसने बाद में इसे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आमिर को बेच दिया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:39 PM
Delhi Car Blast: गुरुग्राम से दिल्ली, अंबाला से जम्मू-कश्मीर, लाल किला धमाके की 'टेरर कार' के पूरे रूट का खुलासा
Delhi Car Blast: गुरुग्राम से दिल्ली से अंबाला से जम्मू-कश्मीर, लाल किला धमाके की 'टेरर कार' के पूरे रूट का खुलासा

दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले के पास कल शाम हुए चौंकाने वाले विस्फोट की जांच का शरुआती प्वाइंट उस सफेद i20 कार के क्षतिग्रस्त अवशेष थे, जिसमें विस्फोटक रखे गए थे। जांचकर्ताओं ने विस्फोट की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कार का पता लगाया, जिसने देश को हिलाकर रख दिया था और भारत के सुरक्षा एजेंसियों में खतरे की घंटी बजा दी थी।

HR26CE7674 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली यह कार 2013 में बनी थी। इसे 2014 में सलमान के नाम पर रजिस्टर किया गया था और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में लिखा है कि वह कार के दूसरे मालिक थे। सर्टिफिकेट में लिखा था कि सलमान गुरुग्राम में रहते थे।

गुरुग्राम से दिल्ली से अंबाला से जम्मू-कश्मीर

विस्फोट के बाद जब पुलिस ने सलमान से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसने कार ओखला के रहने वाले देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने इसे अंबाला के एक व्यक्ति को बेच दिया, जिसने बाद में इसे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आमिर को बेच दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें