Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। अभिषेक शर्मा ने 5 मैचों में टी20 सीरीज में कुल 163 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दिया है। सीरीज खत्म होने के बाद युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है। इस वीडियो में अभिषेक शर्मा भी नजर आ रहे हैं।
