Get App

Abhishek Sharma: 'ये मर जाएगा, पिट जाएगा पर अपना...' युवराज सिंह ने खोला अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा राज

Abhishek Sharma: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया। सीरीज खत्म होने के बाद युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 3:02 PM
Abhishek Sharma: 'ये मर जाएगा, पिट जाएगा पर अपना...' युवराज सिंह ने खोला अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा राज
Abhishek Sharma: युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के बारे में एक मजेदार बात बताई है

Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। अभिषेक शर्मा ने 5 मैचों में टी20 सीरीज में कुल 163 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दिया है। सीरीज खत्म होने के बाद युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है। इस वीडियो में अभिषेक शर्मा भी नजर आ रहे हैं।

युवराज सिंह बताया कि अभिषेक किसी को कुछ भी दे सकता है, लेकिन अपना बैट कभी नहीं देता। युवराज ने हंसते हुए बताया कि अभिषेक अपने बैट को लेकर इतना सतर्क है कि अक्सर दूसरों को ये तक नहीं बताता कि उसके पास कितने बैट हैं।

युवराज ने खोला अभिषेक का राज

अभिषेक शर्मा की मौजूदगी में बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने हंसते हुए कहा, “आप अभिषेक शर्मा से कुछ भी मांग सकते हैं, लेकिन उसका बैट कोई नहीं ले सकता।” युवराज ने आगे कहा, "ये मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा पर अपना बैट नहीं देगा। अगर उसके पास 10 बैट भी होंगे, तो भी वह कहेगा, मेरे पास सिर्फ दो हैं। उसने मेरे सारे बैट ले लिए, लेकिन वह अपना बैट नहीं देता।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें