Get App

Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड SIP से जुड़े 5 मिथक, क्या आप भी करते हैं इन पर भरोसा?

Mutual fund SIP: SIP लंबी अवधि की मजबूत निवेश स्ट्रैटेजी है, लेकिन इससे जुड़े कई मिथक रिटर्न को प्रभावित कर देते हैं। जानें SIP की पांच सबसे आम गलतफहमियां और उनकी असली सच्चाई, ताकि आपका निवेश बेहतर और सुरक्षित दिशा में बढ़ सके।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 10:23 PM
Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड SIP से जुड़े 5 मिथक, क्या आप भी करते हैं इन पर भरोसा?
कई नए निवेशक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे या लोगों के सुझाए फंड्स में तुरंत SIP शुरू कर देते हैं।

Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) लंबी अवधि में बड़ा बनाने का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका माना जाता है। इसके जरिए हर महीने छोटी-छोटी रकम लगाकर बड़ा फाइनेंशियल गोल हासिल किया जा सकता है। इसके लिए यह तरीका निवेशकों के बीच काफी मशहूर है।

लेकिन इसके बावजूद SIP से जुड़े कई मिथक अब भी लोगों के बीच फैलते रहते हैं। ये मिथक न सिर्फ गलत फैसले करवाते हैं, बल्कि लंबे समय में रिटर्न पर भी असर डालते हैं। आइए SIP के कुछ बड़े मिथकों और उनकी सच्चाई को समझते हैं।

मिथक 1: SIP हमेशा शानदार रिटर्न देती है

कई नए निवेशकों को लगता है कि SIP शुरू करते ही रिटर्न अपने आप अच्छे मिलने लगेंगे। उन्हें भरोसा होता है कि SIP हर साल स्थिर और हाई रिटर्न देगी। सोशल मीडिया और फिनफ्लुएंसर्स की बढ़ी-चढ़ी बातों ने इस गलतफहमी को और बढ़ाया है। जैसे कि 'SIP जल्दी से करोड़पति बना देगी।' लेकिन सच इससे अलग है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें