Bihar Election News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (9 नवंबर) को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। शाह ने महागठबन पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने और बिहार के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्ष के कथित एजेंडे की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे से की।
