Bihar Election Live Updates: RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि 1 दिसंबर से संसद का सत्र शुरू होगा और यह 19 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को बिहार के हित में उठाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें आरक्षण का मामला भी शामिल है, जिसे नीतीश कुमार के कार्यकाल से लेकर अब तक लंबे समय से उठाया जा रहा है
Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं। महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी 10-15 सीटों पर जीत दर्ज करके चुनावी परिदृश्य में मजबूती से उभरेगी। सरकार किसकी बनेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को नतीजों के साथ सब स्पष्ट हो जाएगा।
वहीं, गायघाट में एक व्यक्ति की मौत को
Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं। महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी 10-15 सीटों पर जीत दर्ज करके चुनावी परिदृश्य में मजबूती से उभरेगी। सरकार किसकी बनेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को नतीजों के साथ सब स्पष्ट हो जाएगा।
वहीं, गायघाट में एक व्यक्ति की मौत को लेकर भी सियासत गर्मा गई। प्रशासन ने इसे अफवाह बताते हुए वोट गलत जगह डालने की खबरों को खारिज किया, लेकिन चिराग पासवान ने इसे राजनीतिक हत्या करार देते हुए राजद समर्थकों पर आरोप लगाए। इस घटना ने चुनावी बयानबाजी को और तीखा कर दिया।
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए उनकी नीतियों पर सवाल उठाए। इसके जवाब में आरजेडी सांसद मनोज झा ने एनडीए पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल वोटिंग प्रतिशत नहीं, बल्कि जनता का मूड देखना जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व पर कट्टा पॉलिटिक्स करने का आरोप भी लगाया।
इसी बीच किशनगंज की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और RSS देश को बांटने में लगी हैं, जबकि इंडिया गठबंधन सभी समुदायों और वर्गों को जोड़ने की दिशा में काम कर रहा है। चुनावी रणनीतियां और बयानबाजी दोनों ही तेज होती जा रही हैं, और 11 नवंबर के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां हर क्षेत्र में बढ़ गई हैं। इस बीच मतदाताओं की नजर अब हर बयान और प्रचार अभियान पर टिक गई है, जिससे चुनावी माहौल बेहद गर्म और गतिशील दिखाई दे रहा है।