
Digital Life Certificate: पेंशन लेने वाले बुजुर्गों के लिए नवंबर का महीना बहुत जरूरी होता है। हर साल इसी महीने में उन्हें अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इस बार पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) ने DLC कैंपेन 4.0 की शुरुआत 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक की है। इसका मकसद है कि सभी पेंशनर्स आसानी से अपना सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी चिंता साइबर फ्रॉड है। कई लोग झूठे कॉल या वेबसाइट्स के जरिये पेंशनर्स से आधार, OTP या बैंक डिटेल्स लेकर ठगी करते हैं। इसी खतरे से बचाने के लिए सरकार ने पेंशनर्स के लिए कुछ खास गाइडलाइंस जारी की हैं।
केवल रजिस्टर वेबसाइट या ऐप का ही करें इस्तेमाल
https://jeevanpramaan.gov.in
पोस्ट ऑफिस ऐप
या Aadhaar Face RD Application
किसी अनजान एजेंट या अनऑथराइज्ड ऐप को अपनी जानकारी बिल्कुल न दें।
आधार और बैंक डिटेल्स सुरक्षित रखें।
कभी भी किसी को अपना आधार नंबर, OTP, बैंक अकाउंट नंबर, PPO नंबर या मोबाइल नंबर शेयर न करें।
सरकारी एजेंसियां कभी भी फोन, ईमेल या मैसेज पर पासवर्ड, OTP या बैंक PIN नहीं मांगतीं।
डिवाइस और इंटरनेट सेफ रखें
पेंशनर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने मोबाइल या कंप्यूटर को हमेशा अपडेटेड एंटीवायरस के साथ रखें।
लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करते समय केवल सिक्योर वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क का ही इस्तेमाल करें।
अगर किसी तरह का धोखाधड़ी का शक हो तो तुरंत अपने बैंक या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
जीवन प्रमाण क्या है?
हर सरकारी पेंशनर को यह साबित करना होता है कि वह जीवित है, ताकि पेंशन मिलती रहे। पहले यह काम बैंक या दफ्तर जाकर करना पड़ता था, लेकिन अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan) से यह प्रोसेस ऑनलाइन करना आसान हो गया है।
जीवन प्रमाण कैसे कर सकते हैं जमा
पेंशनर्स यह सर्टिफिकेट दो तरीकों से जमा कर सकते हैं।
ऑफलाइन: बैंक शाखा या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर।
ऑनलाइन: वेबसाइट, पोस्ट ऑफिस ऐप या डोरस्टेप बैंकिंग से।
क्या-क्या रखें तैयार
DLC जनरेट करने से पहले पेंशनर्स को कुछ जरूरी चीजें अपने पास रखनी चाहिए:
आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
बैंक या पोस्ट ऑफिस में रजिस्टर्ड आधार।
पेंशन का प्रकार, PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, और डिस्बर्सिंग एजेंसी की जानकारी।
अगर पेंशनर ने पहले भी DLC बनवाया है, तो यह सारी जानकारी अपने आप भर जाएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।