Get App

Nifty Outlook: 11 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी तीन दिन की गिरावट के बाद सोमवार को उछाल के साथ 25,574 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट के मुताबिक, 25650 के ऊपर क्लियर ब्रेकआउट मिलने पर निफ्टी में तेजी आ सकती है। जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 8:17 PM
Nifty Outlook: 11 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
LKP Securities के रूपक डे का मानना है कि निफ्टी के लिए 25,600 का स्तर बेहद अहम है।

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने शुक्रवार को 25,300 के मजबूत ट्रेंडलाइन सपोर्ट से उछाल के बाद सोमवार को भी तेजी बनाए रखी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच इंडेक्स 82 अंक चढ़कर 25,574 पर बंद हुआ। इससे तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला टूट गया।

अब मंगलवार, 11 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी 50 के स्टॉक्स में Infosys, Bajaj Finance और HCL Tech टॉप गेनर्स रहे। वहीं Trent, Max Healthcare और Tata Consumer पर दबाव दिखा और ये आज के टॉप लूजर्स बने।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें