Prem Chopra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बॉलीवुड की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने की वजह से प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 90 साल के प्रेम चोपड़ा को इस हफ्ते की शुरुआत में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया। एक्टर के दामाद ने इस खबर की पुष्टि की है।
