Get App

Delhi Blast Update: लाल किला धमाके के तार पुलवामा से जुड़े! अमित शाह ने PM मोदी को दी रिपोर्ट, जांच में बड़ा खुलासा

Delhi Blast Update: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके से पूरे शहर में दहशत फैल गई। तेज आवाज के साथ हुआ विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास अफरातफरी मच गई। पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। इस हादसे ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:50 AM
Delhi Blast Update: लाल किला धमाके के तार पुलवामा से जुड़े! अमित शाह ने PM मोदी को दी रिपोर्ट, जांच में बड़ा खुलासा
Delhi Blast Update: इस हादसे की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह को दी गई, जिन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में अपडेट किया।

Delhi Blast Update: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम अचानक हुए धमाके ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। शाम का वक्त था, ट्रैफिक अपने चरम पर था, तभी तेज आवाज के साथ कार में हुआ विस्फोट पूरे इलाके में गूंज उठा। कुछ ही पलों में आसपास अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, वाहनों में आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। चश्मदीदों के मुताबिक, कार कुछ देर सिग्नल पर रुकी और अचानक उसमें धमाका हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक कई वाहन जल चुके थे। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं। ये हादसा राजधानी के दिल में हुई एक ऐसी वारदात है, जिसने सभी को हैरान और चिंतित कर दिया है।

i20 कार से हुआ धमाका, पीछे के हिस्से से निकली आग

जानकारी के मुताबिक, ये धमाका एक ह्युंडई i20 कार (नंबर HR26 CE 7674) में हुआ, जो शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची थी। कार कुछ सेकंड के लिए रुकी और फिर अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाका कार के पीछे के हिस्से से शुरू हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें