Get App

Dharmendra Special: जब होटल रूम में इस हसीना के साथ डायरेक्टर ने धर्मेंद्र को पकड़ा था रंगे हाथ, शरमा गए थे एक्टर

Dharmendra Special: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालनी की मोहब्बत के कई किस्से और कहानियां आज भी सुनने को मिलती हैं। लेकिन एक्ट्रेस हेमा मालिनी संग उनका ये किस्सा आपने नहीं सुना होगा।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:00 AM
Dharmendra Special: जब होटल रूम में इस हसीना के साथ डायरेक्टर ने धर्मेंद्र को पकड़ा था रंगे हाथ, शरमा गए थे एक्टर
जब होटल रूम में इस हसीना के साथ डायरेक्टर ने धर्मेंद्र को पकड़ा था रंगे हाथ

Dharmendra Special: धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपनी रफ-टफ बॉडी और हैंडसमनेस के चलते इंडस्ट्री में धर्मेंद्र अभिनेत्रियों के बीच भी काफी पसंदीदा हुआ करते थे। वह सुभाव से भी काफी शरारती थे। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था। जितना दिलचस्प धर्मेंद्र का फिल्मी सफर है, उतनी ही दिलचस्प उनकी निजी जिंदगी रही है। आज हम आपको शोले की शूटिंग के दौरान हुआ हेमा और धर्मेंद्र का एक मजेदार किस्सा बताते हैं।

फिल्मों में आने से पहले ही धर्मेंद्र के परिवार ने उनका ब्याह करा दिया था। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है, जिनसे उनके 4 बच्चे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां है, जो विदेश में रहती हैं। लेकिन जब पहली बार धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी को देखा तो उनकी खूबसूरती पर एक्टर का दिल लट्टू हो गया। वह भूल गए कि उनकी बीवी और बच्चे हैं।

दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया। काम करते-करते दोनों के बीच करीबियां बढ़ने लगी और अफेयर्स की खबरों से मायानगरी गूंज उठी। इसी दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की एक बोल्ड तस्वीर ने आग में घी डालने का काम कर दिया। ये तस्वीर एक होटल की थी, जिसमें दोनों चादर लपेटे दिख रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें