Dharmendra Political Career: हिंदी सिनेमा में ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता था। लेकिन 5 साल के कार्यकाल के बाद ही उन्होंने राजनीति से हमेशा के लिए मुंह फेर लिया था। सनी देओल ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था।
