Get App

Vodafone Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर 6% उछले, Q2 में बढ़ा रेवेन्यू, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार को सुबह के कारोबार में 6% से ज्यादा उछलकर 10.1 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों के ऐलान के बाद देखने को मिली। कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे सोमवार 10 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 12:11 PM
Vodafone Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर 6% उछले, Q2 में बढ़ा रेवेन्यू, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Vodafone Idea Shares: पिछले छह महीनों में इस शेयर में 37% की उछाल देखने को मिली है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार को सुबह के कारोबार में 6% से ज्यादा उछलकर 10.1 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों के ऐलान के बाद देखने को मिली। कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे सोमवार 10 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे।

Vodafone Idea Q2 नतीजे

टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा कम होकर 5,524.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,175.9 करोड़ रुपये रहा था। यह सुधार इस वजह से हुआ कि अधिक यूज़र्स ने 4G और 5G जैसी हाई मार्जिन योजनाओं को अपनाया।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 2.4% बढ़कर 11,194.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,932.2 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें