Tata Motors PV Share Price: पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली टाटा मोटर्स की टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयर आज धड़ाम हो गए। इसके शेयर ऐसे समय में गिरे हैं, जब इसके कॉमर्शियल गाड़ियों के बिजनेस की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होने वाली है। कंपनी ने इसके लिस्टिंग के बारे में सोमवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था। इस खुलासे के अगले दिन आज टाटा मोटर्स पीवी का शेयर आज बीएसई पर 0.75% की गिरावट के साथ ₹407.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 1.96% फिसलकर ₹402.55 तक आ गया था।
