Get App

Tata की एक और कंपनी होगी लिस्ट, एंट्री से एक दिन पहले आज Tata Motors PV में आई बिकवाली की आंधी

Tata Motors PV Share Price: टाटा ग्रुप का बिजनेस दो हिस्सों में बंटकर अलग-अलग लिस्ट हो रहा है जिसमें से एक तो लिस्ट हो चुका है तो दूसरी की लिस्टिंग कल यानी 12 नवंबर को होनी है। इसके कॉमर्शियल गाड़ियों बिजनेस की स्टॉक मार्केट में शुरुआत से पहले पैसेंजर गाड़ियों के बिजनेस का स्टॉक धड़ाम हो गया। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:17 PM
Tata की एक और कंपनी होगी लिस्ट, एंट्री से एक दिन पहले आज Tata Motors PV में आई बिकवाली की आंधी
Tata Motors PV के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर 14 अक्टूबर को एंट्री हुई थी। अब Tata Motors CV के शेयरों की 12 नवंबर को एंट्री होने वाली है।

Tata Motors PV Share Price: पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली टाटा मोटर्स की टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयर आज धड़ाम हो गए। इसके शेयर ऐसे समय में गिरे हैं, जब इसके कॉमर्शियल गाड़ियों के बिजनेस की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होने वाली है। कंपनी ने इसके लिस्टिंग के बारे में सोमवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था। इस खुलासे के अगले दिन आज टाटा मोटर्स पीवी का शेयर आज बीएसई पर 0.75% की गिरावट के साथ ₹407.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 1.96% फिसलकर ₹402.55 तक आ गया था।

Tata Motors PV के बाद अब Tata Motors CV के एंट्री की तैयारी

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर 14 अक्टूबर को एंट्री हुई थी। अब टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स के शेयरों की 12 नवंबर को एंट्री होने वाली है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स की बात करें तो स्पेशल प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी सेशन के बाद 14 अक्टूबर को यह लिस्ट हुआ था। इसके शेयर करीब ₹400 के भाव पर लिस्ट हुए थे यानी कि जो इकाई बची, उसकी वैल्यू प्रति शेयर करीब 260.75 रह गई क्योंकि दोनों को मिलाकर इसके शेयर रिकॉर्ड डेट को ₹660.75 पर बंद हुए थे। बता दें कि टाटा मोटर्स के निवेशकों को हर शेयर पर टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स का एक शेयर और टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स का शेयर मिला है

पहली बार आने वाला है टाटा मोटर्स पीवी का रिजल्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें