जैसे ही रबी का मौसम शुरू होता है, किसान ऐसी फसलों की तलाश में रहते हैं जो कम खर्च में ज्यादा मुनाफा दें। इस बार फूलगोभी उनकी पहली पसंद बन गई है। इसकी खासियत ये है कि ये जल्दी तैयार हो जाती है और बाजार में इसके दाम हमेशा ऊंचे रहते हैं। अररिया के युवा किसान योगेश कुमार बताते हैं कि थोड़ी तकनीकी जानकारी और मेहनत से फूलगोभी की खेती से शानदार लाभ कमाया जा सकता है। उन्होंने “रॉक स्टार” किस्म की फूलगोभी की नर्सरी तैयार की और पौधों को खेत में रोपाई की। प्रति एकड़ जमीन पर खर्च लगभग 50 हजार रुपये आता है, लेकिन सही मार्केट भाव मिलने पर 1-2 लाख रुपये मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है।
