Get App

सिर्फ ये मिश्रण डालें, सर्दियों में आपकी फसल लाएगी शानदार पैदावार

Farming tips: सहारनपुर के किसान मुख्य रूप से पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक, मूली, मैथी, गाजर, शलजम, सरसों, चना और धनिया की खेती पर निर्भर हैं। सर्दियों में इनकी मांग बढ़ जाती है। अच्छी हरियाली, रंग और ताजगी न केवल बाजार में बेहतर दाम दिलाती है बल्कि उत्पादन को भी बढ़ाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 11:28 AM
सिर्फ ये मिश्रण डालें, सर्दियों में आपकी फसल लाएगी शानदार पैदावार
Farming tips: सर्दियों में पत्तेदार सब्जियों की ग्रोथ और हरियाली बढ़ाने में माइक्रोन्यूट्रिएंट का बहुत बड़ा योगदान है।

सहारनपुर जनपद में कृषि मुख्य व्यवसाय है और किसानों की आमदनी का बड़ा हिस्सा सब्जी की खेती पर निर्भर करता है। खासकर सर्दियों के मौसम में पत्तेदार सब्जियों की मांग तेजी से बढ़ जाती है, जिससे किसानों की आमदनी में काफी बढ़ोतरी होती है। इस क्षेत्र में किसान मुख्य रूप से पालक, मूली, मैथी, गाजर, शलजम, सरसों, चना और धनिया जैसी सब्जियों की खेती करते हैं। इन सब्जियों की गुणवत्ता, रंग और हरियाली सीधे बाजार में दाम पर असर डालती है। अगर सब्जियों की ताजगी और रंग बेहतर हो, तो न केवल उनकी बिक्री अच्छे दाम पर होती है बल्कि उत्पादन में भी इजाफा होता है।

यही कारण है कि किसान अपनी फसलों में हरियाली और ग्रोथ बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान रखते हैं। सही तकनीक और पोषण तत्वों का इस्तेमाल करके किसान अपनी उपज और लाभ दोनों बढ़ा सकते हैं।

माइक्रोन्यूट्रिएंट से पत्तियों की सेहत और उत्पादन बेहतर

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. आई.के. कुशवाहा लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि सर्दियों में पत्तेदार सब्जियों की ग्रोथ और हरियाली बढ़ाने में माइक्रोन्यूट्रिएंट का बहुत बड़ा योगदान है। बाजार में कई तरह के मिश्रण मिलते हैं जिनमें कैल्शियम, सल्फर, जिंक, बोरान और NPK जैसे तत्व शामिल हैं। जिंक और बोरान पत्तियों की गुणवत्ता बढ़ाते हैं, सल्फर रंग और हरियाली गहरा करता है, जबकि कैल्शियम पौधों को मजबूत बनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें