उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के महंदाबाद गांव के युवा किसान अमरेश ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से खेती की तस्वीर ही बदल दी है। कभी धान और गेहूं उगाने वाले अमरेश ने जब पारंपरिक खेती में बढ़ती लागत और घटते मुनाफे की समस्या देखी, तो उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया। जोखिम जरूर था, लेकिन सफलता उससे कहीं बड़ी निकली। उन्होंने ताइवानी पिंक अमरूद की बागवानी शुरू की और देखते ही देखते उनकी किस्मत चमक उठी। आज हाल ये है कि एक ही फसल से उन्हें लाखों रुपये की कमाई हो रही है।
