Get App

Agriculture Tips: परंपरागत खेती में रहा घाटा, इस नई फसल ने खोल दिए कमाई के सारे रास्ते

Agriculture Tips: बाराबंकी के महंदाबाद गांव के युवा किसान अमरेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी की ओर कदम बढ़ाया और यह फैसला उनकी जिंदगी बदल गया। धान-गेहूं से हटकर उन्होंने ताइवानी पिंक अमरूद उगाया, जिसने उन्हें कम समय में बेहतरीन मुनाफा दिलाया और नई पहचान भी दी। आज यह कहानी किसानों के लिए उम्मीद की मिसाल बनी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 1:46 PM
Agriculture Tips: परंपरागत खेती में रहा घाटा, इस नई फसल ने खोल दिए कमाई के सारे रास्ते
Agriculture Tips: ताइवानी पिंक अमरूद की सबसे बड़ी खासियत इसका आकार और स्वाद है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के महंदाबाद गांव के युवा किसान अमरेश ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से खेती की तस्वीर ही बदल दी है। कभी धान और गेहूं उगाने वाले अमरेश ने जब पारंपरिक खेती में बढ़ती लागत और घटते मुनाफे की समस्या देखी, तो उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया। जोखिम जरूर था, लेकिन सफलता उससे कहीं बड़ी निकली। उन्होंने ताइवानी पिंक अमरूद की बागवानी शुरू की और देखते ही देखते उनकी किस्मत चमक उठी। आज हाल ये है कि एक ही फसल से उन्हें लाखों रुपये की कमाई हो रही है।

उनकी ये सफलता सिर्फ उनकी अपनी कहानी नहीं है, बल्कि उन हजारों किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो कम लागत में बेहतर मुनाफे की तलाश में हैं। अमरेश की मेहनत यह साबित करती है कि अगर सोच बदली जाए, तो खेती भी सोने की खान बन सकती है।

कम लागत, जबरदस्त कमाई

अमरेश ने करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर ताइवानी पिंक अमरूद के पौधे लगाए। इसमें उनकी कुल लागत लगभग 50 से 60 हजार रुपये आई। लेकिन जब फसल तैयार हुई, तो एक ही सीजन में करीब 3 से 4 लाख रुपये तक की कमाई हुई। यानी लागत के मुकाबले मुनाफा कई गुना ज्यादा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें