Get App

‘तैयारी से समझौता नहीं कर सकते’, वेस्टर्न कमांड चीफ ने चीन-पाकिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात

उन्होंने आगे कहा कि सेना जहां अपनी क्षमता बढ़ा रही है, वहीं उसे उन मूल्यों को भी बनाए रखना चाहिए जो भारतीय सेना की पहचान हैं। लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा, “हमारी ऑपरेशनल तैयारी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही मैं हमेशा एक महत्वपूर्ण बात पर ज़ोर देता हूं—हमारी सेना का चरित्र गैर-राजनीतिक और सेक्युलर होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 10:35 PM
‘तैयारी से समझौता नहीं कर सकते’, वेस्टर्न कमांड चीफ ने चीन-पाकिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात
वेस्टर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने बड़ा बयान दिया है।

वेस्टर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना को चीन और पाकिस्तानदोनों मोर्चों पर पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि देश की सीमाओं पर खतरे हमेशा मौजूद रहते हैं, इसलिए लगातार सतर्क रहना जरूरी है। उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल तैयारी में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “हमारी सबसे पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि हमारी ऑपरेशनल तैयारी मजबूत बनी रहेचाहे उत्तर में चीन की सीमा हो या पश्चिम में पाकिस्तान की सीमादोनों ओर खतरा लगातार बना रहता है।”

वेस्टर्न कमांड चीफ ने कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि सेना जहां अपनी क्षमता बढ़ा रही है, वहीं उसे उन मूल्यों को भी बनाए रखना चाहिए जो भारतीय सेना की पहचान हैं। लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा, “हमारी ऑपरेशनल तैयारी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही मैं हमेशा एक महत्वपूर्ण बात पर ज़ोर देता हूंहमारी सेना का चरित्र गैर-राजनीतिक और सेक्युलर होना चाहिए। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सभी उकसाने वाली कार्रवाइयों का मजबूत और सटीक जवाब दिया है।

सेना 24 घंटे तैयार

उन्होंने कहा, “हमारे लिए दोनों तरफ से खतरे मौजूद हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बड़ी आतंकी साजिश रचने की कोशिश की, जिसका हमने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए कड़ा जवाब दिया।” उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि पश्चिमी सीमा पर लगातार निगरानी जरूरी है, लेकिन उत्तरी सीमायानी चीन की तरफकी चुनौतियों को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “हमें चीनी सीमा पर भी हर समय सतर्क रहना होगा,” और साफ किया कि सेना को 24 घंटे तैयार रहना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें