Get App

Goa Night Club Fire: 'अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे'; क्या गोवा नाइट क्लब में पटाखों से लगी थी आग? अग्निकांड पर सीएम का बड़ा खुलासा

Goa Night Club Fire: उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में 6 दिसंबर को देर रात भीषण आग लग गई। इसमें 4 पर्यटकों और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 6 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अरपोरा गांव राजधानी पणजी से 25 किलोमीटर दूर है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 9:23 PM
Goa Night Club Fire: 'अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे'; क्या गोवा नाइट क्लब में पटाखों से लगी थी आग? अग्निकांड पर सीएम का बड़ा खुलासा
Goa Night Club Fire: प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि नाइट क्लब के अंदर पटाखे फोड़े गए थे

Goa Night Club Fire: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार (7 दिसंबर) को बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में लगी आग के कारणों का खुलासा हो गया है। सीएम ने कहा कि क्लब के अंदर पटाखों की वजह से आग लगी थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि Birch by Romeo Lane के अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे, जिससे आग लगी। पुलिस ने पहले कहा था कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी। लेकिन सावंत ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आग इलेक्ट्रिकल पटाखों की वजह से लगी थी।

उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कुछ लोग बाहर आ गए, लेकिन कुछ नहीं आ सके, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। पूरी जांच की जा रही है, और एक हफ्ते में रिपोर्ट मिल जाएगी।" मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नाइट क्लब के चार स्टाफ मेंबर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है जिन्होंने नियमों को तोड़ते हुए क्लब को चलने दिया।

उत्तर गोवा का लोगों से खचाखच भरा एक नाइट क्लब शनिवार (6 दिसंबर) आधी रात के बाद आग की भीषण लपटों में घिर गया। इससे 25 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इस हादसे ने क्लब में कथित अवैध गतिविधियों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने पहले कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लगी। लेकिन इस त्रासदी में बचे एक पर्यटक ने दावा किया कि डांस के दौरान आतिशबाजी की गई और वही आग लगने की असली वजह हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें