Malayalam actor Dileep: मलयालम अभिनेता दिलीप को एर्नाकुलस सत्र न्यायालय ने 2017 में अभिनेत्री के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में बरी कर दिया है। दिलीप पर अपराध की साजिश रचने और एक गिरोह को काम पर रखने का आरोप था। बता दें कि यह फैसला लगभग आठ साल की अदालती उलझनों और देरी के बाद आया है, जिसमें मलयालम अभिनेता मुख्य आरोपियों में से एक थे।
