तेलंगाना सरकार ने अनोखी पहल की है, जिसके तहत राज्य में सड़कों का नाम बदला जाएगा। सड़कों के नाम देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियों के साथ ही राज्य को अलग पहचान दिलाने वाले संस्थान के नाम पर होंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रभावशाली हस्तियों और प्रमुख निगमों के नाम पर सड़कों का नामकरण करने से दोहरा उद्देश्य पूरा होता है। यह एक उचित श्रद्धांजलि है और यात्रियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
हैदराबाद में होगा ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’
अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास तक जाने वाली सड़क का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा कि किसी देश के मौजूदा राष्ट्रपति के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि अमेरिका के बाहर किसी मौजूदा राष्ट्रपति को सम्मानित करने के मामले में यह दुनिया में पहली बार होगा। यह कदम 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' से पहले लोगों का ध्यान आकर्षित करने के मकसद से उठाया गया है। तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट एक इंटरनेशनल इवेंट है। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार जल्द ही इस संबंध में विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को जानकारी दी जाएगी।
रतन टाटा के नाम होगा नेहरू आउटर रिंग रोड का नाम
इसके अलावा, राज्य सरकार ने रविरयाला स्थित नेहरू आउटर रिंग रोड को प्रस्तावित फ्यूचर सिटी से जोड़ने वाली 100 मीटर लंबी ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम देश के मश्हूर दिवंगत उद्योगपति पद्म भूषण रतन टाटा के नाम पर रखने का भी फैसला किया है। रविरयाला इंटरचेंज को पहले ही ‘टाटा इंटरचेंज’ नाम दिया जा चुका है। सरकार का यह कदम मुख्यमंत्री की ए रेवंत रेड्डी उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत उन्होंने मुख्य सड़कों के नाम अग्रणी वैश्विक कारपोरेशनों के नाम पर रखने की बात कही थी। बता दें, इस साल की शुरुआत में दिल्ली में आयोजित अमेरिका-भारत रणनीतिक साझादारी मंच (यूएस-आइएसपीएफ) में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा इस बाबत घोषणा की थी।
इसी पहल के तहत, हैदराबाद के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में गूगल कैंपस तक जाने वाली सड़क का नाम 'गूगल स्ट्रीट' रखा जाएगा। समझा जा रहा है कि गूगल का यह परिसर अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा कैंपस होगा। इस सड़क का नाम गूगल और उसके नेविगेशन प्लैटफॉर्म, गूगल मैप्स के योगदान और वैश्विक प्रभाव को पहचान देने के मकसद से बदला जाएगा।
विप्रो जंक्शन और माइक्रोसॉफ्ट रोड भी होंगे
सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट और विप्रो जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों को भी उचित सम्मान देने का फैसला किया है। इसके तहत सड़कों के नाम 'विप्रो जंक्शन' और 'माइक्रोसॉफ्ट रोड' रखने की योजना है। राज्य आने वाले समय में जाने-माने लोगों और कारोबारी संस्थानों को और सड़कें डेडिकेट करने पर भी विचार कर रहा है।
विरोधी भाजपा को रास नहीं आया सरकार का फैसला
हालांकि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का ये नया तरीका राज्य में विरोधी पार्टी भाजपा को रास नहीं आया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बंदी संजय कुमार ने रेड्डी के इस कदम की आलोचना करते हुए हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ करने की मांग की है। कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया, 'अगर कांग्रेस सरकार नाम बदलने के लिए इतनी ही उत्सुक है, तो उसे किसी ऐसे नाम से शुरुआत करनी चाहिए जिसका वास्तव में इतिहास और अर्थ हो।'