Get App

किसान का सस्ता हथियार, अरंडी का ये पत्ता, कीटों का है काल

Benefits of castor leaves: अरंडी सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मिट्टी और बागवानी के लिए भी फायदेमंद है। इसके पत्ते मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश जैसे पोषक तत्व छोड़ते हैं, पौधों की वृद्धि तेज करते हैं और कीटों को दूर रखते हैं। इससे मिट्टी उपजाऊ, पौधे हरे-भरे और स्वस्थ रहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 12:32 PM
किसान का सस्ता हथियार, अरंडी का ये पत्ता, कीटों का है काल
Benefits of castor leaves: नीम की खली, गोबर या वर्मी कम्पोस्ट के साथ मिलाने से अरंडी के पत्तों का प्रभाव और भी बढ़ जाता है।

अरंडी केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मिट्टी और बागवानी के लिए भी बेहद लाभकारी है। इसके पत्तों का उपयोग न केवल पौधों को पोषण देने के लिए किया जा सकता है, बल्कि मिट्टी के जैविक संतुलन को बनाए रखने और उसकी उपजाऊ क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है। जब अरंडी के पत्ते गलते हैं, तो ये मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश जैसे महत्वपूर्ण तत्व छोड़ते हैं, जो पौधों की तेजी से वृद्धि में मदद करते हैं। इसके अलावा, पत्तों को पौधों के चारों ओर बिछाने से मिट्टी की नमी लंबे समय तक बनी रहती है, खरपतवार कम उगते हैं और पानी की बचत भी होती है।

अरंडी के पत्तों में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व कीटों और हानिकारक जीवों को दूर रखते हैं। पारंपरिक खेती में इसके रस का इस्तेमाल बीजों को फफूंद और कीट से बचाने के लिए भी किया जाता है, जिससे अंकुरण बेहतर होता है।

मिट्टी में पोषक तत्वों की आपूर्ति

अरंडी के पत्ते गलने पर नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश जैसे जरूरी तत्व छोड़ते हैं। इन्हें सुखाकर मिट्टी में मिलाने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं और मिट्टी उपजाऊ बनती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें