कई लोगों की रेगुलर इनकम नहीं होती है। वे अपने मंथली खर्च के लिए बेटा-बेटी पर निर्भर रहते हैं। गाजियाबाद के हरीश गुप्ता भी अपने मंथली खर्च के लिए अपने भतीजे पर निर्भर हैं। उन्होंने बताया है कि उनका भतीजा हर महीने उन्हें करीब 60,000 रुपये भेजता है, जिससे उनका खर्च चलता है। उनका सवाल है कि क्या इस पैसे पर उन्हें टैक्स चुकाना होगा? मनीकंट्रोल ने यह सवाल मशहूर टैक्स एक्सपर्ट और सीए बलवंत जैन से पूछा?
