Get App

Credit Score: क्या नया लोन लेने से आपके क्रेडिट स्कोर पर खराब असर पड़ता है?

Credit score: बैंक या एनबीएफसी के एक बार लोन एप्रूव कर देने पर आपका कुल कर्ज (debt) बढ़ जाता है। किसी व्यक्ति पर कर्ज का ज्यादा बोझ अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए कई बार लोन के नए अप्लिकेशन के बाद क्रेडिट स्कोर कुछ प्वाइंट्स घट जाता है

Your Money Deskअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 4:12 PM
Credit Score: क्या नया लोन लेने से आपके क्रेडिट स्कोर पर खराब असर पड़ता है?
लंबी अवधि में रीपेमेंट का पॉजिटिव असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।

कई लोग नए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कई बार सोचते हैं। उन्हें लगता है कि इसका उनके क्रेडिट स्कोर पर खराब असर पड़ेगा। यह सही है कि नए लोन के अप्लिकेशन का असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है, लेकिन यह असर उस तरह से नहीं पड़ता है जैसा लोग समझते हैं। नए लोन के अप्लिकेशन से आपके क्रेडिट स्कोर पर थोड़े समय के लिए असर पड़ सकता है, लेकिन अगर लोन का रीपेमेंट सही तरीके से कर देते हैं तो इससे लंबी अवधि में आपका क्रेडिट स्कोर स्ट्रॉन्ग होता है।

थोड़ समय में लोन की कई इनक्वायरी से नुकसान

आप जब नए लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक या एनबीएफसी आपकी क्रेडिट प्रोफाइल की जांच करती है। वे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को देखते हैं। लोन की एक इनक्वारी से ज्यादा नुकसान नहीं होता है। लेकिन, थोड़े समय में लोन के एक से ज्यादा अप्लिकेशन का आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर खराब असर पड़ता है। इससे यह माना जाता है कि व्यक्ति को हमेशा पैसे की तंगी रहती है। इस वजह से क्रेडिट स्कोर में गिरावट आ सकती है।

नए लोन से क्रेडिट स्कोर कुछ समय के लिए घट सकता है

बैंक या एनबीएफसी के एक बार लोन एप्रूव कर देने पर आपका कुल कर्ज (debt) बढ़ जाता है। किसी व्यक्ति पर कर्ज का ज्यादा बोझ अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए कई बार लोन के नए अप्लिकेशन के बाद क्रेडिट स्कोर कुछ प्वाइंट्स घट जाता है। यह सिस्टम की वजह से होता है। सिस्टम कर्ज बढ़ने को खराब मानता है। लेकिन, लंबी अवधि में रीपेमेंट का पॉजिटिव असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें