Auto Loan EMI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.25% कर दिया है। यह 2025 में ब्याज दरों में की गई चौथी कटौती है। साल की शुरुआत से अब तक कुल 1.25% यानी 125 बेसिस पॉइंट की कटौती हो चुकी है। अब रेपो रेट जुलाई 2022 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर है।
