Get App

Auto Loan EMI: कार-बाइक खरीदना होगा सस्ता, समझिए रेट कट के बाद EMI में बचत का कैलकुलेशन

Auto Loan EMI: RBI के 0.25% रेपो रेट कट के बाद कार और बाइक लोन सस्ते हो जाएंगे। EMI में 1 से 5 साल तक की बचत का कैलकुलेशन समझिए। साथ ही जानिए ऑटो खरीदते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 3:38 PM
Auto Loan EMI: कार-बाइक खरीदना होगा सस्ता, समझिए रेट कट के बाद EMI में बचत का कैलकुलेशन
रेपो रेट में कटौती का लाभ कार और टू-व्हीलर लोन वालों को भी मिलेगा।

Auto Loan EMI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.25% कर दिया है। यह 2025 में ब्याज दरों में की गई चौथी कटौती है। साल की शुरुआत से अब तक कुल 1.25% यानी 125 बेसिस पॉइंट की कटौती हो चुकी है। अब रेपो रेट जुलाई 2022 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर है।

ग्राहकों को मिलेगा सस्ता लोन

एक्सपर्ट का का कहना है कि नई ब्याज दर घरेलू मांग को और मजबूत करेगी। इससे कर्ज लेना सस्ता होगा। खासकर होम लोन, कार लोन और दूसरे फ्लोटिंग-रेट लोन वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी, क्योंकि बैंक ब्याज दरें घटा सकते हैं।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार का कहना है कि बैंक रेट कट पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देंगे, क्योंकि इससे उनकी नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव पड़ेगा। हालांकि, ऑटो और रियल एस्टेट जैसे रेट-सेंसिटिव सेक्टर इस रेट कट का फायदा उठाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें