Get App

Silver Price Today: सोमवार 8 दिसंबर को चांदी में आई गिरावट, जानिये कितना सस्ता हुआ सिल्वर

Silver Price Today: आज 8 दिसंबर 2025 को चांदी के भाव में गिरावट आई है। सिल्वर का रेट हफ्ते के पहले दिन 1000 रुपये कम हुआ है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,89,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:10 AM
Silver Price Today: सोमवार 8 दिसंबर को चांदी में आई गिरावट, जानिये कितना सस्ता हुआ सिल्वर
Silver Rate Today: 8 दिसंबर को चांदी का भाव कम हुआ है।

Silver Price Today: आज 8 दिसंबर 2025 को चांदी के भाव में गिरावट आई है। सिल्वर का रेट हफ्ते के पहले दिन 1000 रुपये कम हुआ है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,89,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सिल्वर रेट चेन्नई में 1,98,000 रुपये पर है। बीते हफ्ते की तुलना में चांदी का रेट कम हुआ है। हालांकि, अभी भी चांदी का दाम अपने पीक लेवल पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की मांग हर तरफ बढ़ रही है, जेवरों से लेकर मोबाइल, बैटरी और सोलर पैनल तक, हर जगह इसकी जरूरत बढ़ गई है। लेकिन बाजार में इतनी सप्लाई मौजूद नहीं है। ऊपर से अमेरिका में उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व जल्द ब्याज दरें घटा सकता है। जब भी ऐसा माहौल बनता है, लोग ज्यादा पैसा सोना-चांदी जैसी सुरक्षित चीजों में लगाते हैं। मांग बढ़ रही है, सप्लाई कम है—इसी वजह से चांदी के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं।

सोमवार 8 दिसंबर 2025 को चांदी का रेट

शहर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत रुपये में
दिल्ली 1,89,000
मुंबई 1,89,000
अहमदाबाद 1,89,000
चेन्नई 1,98,000
कोलकाता 1,89,000
गुरुग्राम 1,89,000
लखनऊ 1,89,000
बेंगलुरु 1,89,000
जयपुर 1,89,000
पटना 1,89,000
भुवनेश्वर 1,89,000
हैदराबाद 1,98,000

सब समाचार

+ और भी पढ़ें