IndiGo flight cancellations: इंडिगो एयरलाइन से जुड़े संकट को लेकर सोमवार (8 दिसंबर) को संसद में भारी हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया। इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने राज्यसभा में देश भर में इंडिगो की उड़ानों में हुई गड़बड़ी पर एक विस्तृत बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी पूरी तरह से एयरलाइन की आंतरिक रोस्टरिंग समस्या के कारण हुई थी, न कि नए AMSS (एविएशन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर) के कारण...। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अनुमान लगाया था कि समस्या के लिए AMSS जिम्मेदार है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
