Get App

IndiGo Crisis: 'हर एयरपोर्ट पर इतनी अव्यवस्था क्यों हैं?'; इंडिगो संकट को लेकर संसद में भारी हंगामा, मंत्री ने बताया क्या है सरकार का प्लान

IndiGo flight cancellations: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाएं सातवें दिन सोमवार (8 दिसंबर) को भी पटरी पर नहीं लौट सकीं हैं। देश भर में हाहाकार के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में इंडिगो की उड़ानों में हुई गड़बड़ी पर एक विस्तृत बयान दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 2:57 PM
IndiGo Crisis: 'हर एयरपोर्ट पर इतनी अव्यवस्था क्यों हैं?'; इंडिगो संकट को लेकर संसद में भारी हंगामा, मंत्री ने बताया क्या है सरकार का प्लान
IndiGo flight cancellations: सरकार ने संसद को बताया कि वह हवाई यात्रा में रुकावटों को हल्के में नहीं ले रही है

IndiGo flight cancellations: इंडिगो एयरलाइन से जुड़े संकट को लेकर सोमवार (8 दिसंबर) को संसद में भारी हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया। इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने राज्यसभा में देश भर में इंडिगो की उड़ानों में हुई गड़बड़ी पर एक विस्तृत बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी पूरी तरह से एयरलाइन की आंतरिक रोस्टरिंग समस्या के कारण हुई थी, न कि नए AMSS (एविएशन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर) के कारण...। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अनुमान लगाया था कि समस्या के लिए AMSS जिम्मेदार है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

मंत्री ने कहा, "यह इंडिगो द्वारा बनाई गई एक ऑपरेशनल समस्या थी।" यह स्पष्ट करते हुए कि AMSS सिस्टम इंडिगो की समस्या का कारण नहीं था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार संकट से पहले के दिनों में एयरलाइन के साथ लगातार संपर्क में थी। नायडू ने कहा, "हम लगातार संपर्क में थे 1 नवंबर को मंत्रालय की एक बैठक हुई थी। इंडिगो ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा और वह दिया गया। फिर भी वे अपना रोस्टर बनाए रखने में विफल रहे।"

इंडिगो संकट पर राज्यसभा में बोलते हुए राम मोहन नायडू ने कहा, "जिन भी पैसेंजर्स को देरी और कैंसलेशन की वजह से दिक्कत हुई है, उनके लिए सख्त सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CARs) लागू हैं। एयरलाइन ऑपरेटर्स को इन रिक्वायरमेंट्स को मानना ​​होगा। सॉफ्टवेयर इशू के बारे में एक इंक्वायरी की गई है। इस सेक्टर में लगातार टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन होता रहता है। सरकार की तरफ से हमारा विजन देश में एविएशन सेक्टर के लिए टॉप ग्लोबल स्टैंडर्ड्स रखना है।"

राममोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो में चल रही फ्लाइट कैंसिल और देरी के संकट के बीच यात्रियों को और दिक्कतों से बचाने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद एयरलाइन के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने इंडिगो एयरलाइन से जुड़े संकट का विषय सोमवार को लोकसभा में उठाया और सरकार से जवाब मांग की। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आज या मंगलवार को इस संबंध में विस्तृत बयान देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें