Markt trend : इंडिगो संकट ने बाजार के सेंटिमेट खराब दिए हैं। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी 275 अंक टूटकर 26000 के नीचे चला गया है। मिडकैप स्मॉलकैप में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स 2-2 फीसदी तक फिसले। मार्केट ब्रेथ भी बेहद खराब है। हर 1 बढ़ने वाले शेयर के मुकाबले 6 गिरने वाले शेयर देखने को मिल रहे हैं। डिफेंस शेयरों में भी आज तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी टूटा है। भारत डायनेमिक्स करीब 6 फीसदी टूटकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। वहीं कैपिटल मार्केट, मेटल, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी गिरावट है।
