Fino Payments Bank share price : फिनो पेमेंट्स बैंक आज बाजार के फोकस में है। बैंक को लेकर खबर तो अच्छी थी लेकिन शेयर 8 फीसदी टूट गया। क्यों आई है गिरावट, इस पर नजर डालें तो RBI से स्मॉल बैंक का इन प्रिसिंपल एप्रूवल मिलने के बाद भी मार्केट को ब्रांच और डिजिटल एक्सपैंशन से ऑपरेशन लागत बढ़ने का डर है। शेयर वित्त वर्ष 2025 की बुक वैल्यू के मुकाबले 3.5 गुना पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इसका वैल्यूएशन महंगा है। वित्त वर्ष 2026 में EPS में 26 फीसदी गिरावट संभव है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि SFB ट्रांजिशन में ऑपरेटिंग लागत बढ़ने से मुनाफा घटेगा। डिजिटल और ब्रांच विस्तार से भी छोटी अवधि में खर्च बढ़ेगा।
