Get App

Fino Payments Bank share price : SFB लाइसेंस मिलने की अच्छी खबर के बाद भी Fino Payments Bank 8% टूटा, क्या रही वजह?

Fino Payments Bank share price : फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) को स्मॉल फाइनेंस बैंक बनने के लिए RBI से मंज़ूरी मिल गई है। बैंक को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से पेमेंट बैंक से स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलने के लिए 'सैद्धांतिक' मंज़ूरी मिल गई है। फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर 286.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो 27.90 रुपये या 8.87 प्रतिशत नीचे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 3:21 PM
Fino Payments Bank share price : SFB लाइसेंस मिलने की अच्छी खबर के बाद भी Fino Payments Bank 8% टूटा, क्या रही वजह?
Fino Payments Bank share price:पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 3.88 प्रतिशत या 11.75 रुपये बढ़कर 314.65 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 18 दिसंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 367.35 रुपये का 52-हफ़्ते का हाई और 180.50 रुपये का 52-हफ़्ते का लो छुआ था

Fino Payments Bank share price : फिनो पेमेंट्स बैंक आज बाजार के फोकस में है। बैंक को लेकर खबर तो अच्छी थी लेकिन शेयर 8 फीसदी टूट गया। क्यों आई है गिरावट, इस पर नजर डालें तो RBI से स्मॉल बैंक का इन प्रिसिंपल एप्रूवल मिलने के बाद भी मार्केट को ब्रांच और डिजिटल एक्सपैंशन से ऑपरेशन लागत बढ़ने का डर है। शेयर वित्त वर्ष 2025 की बुक वैल्यू के मुकाबले 3.5 गुना पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इसका वैल्यूएशन महंगा है। वित्त वर्ष 2026 में EPS में 26 फीसदी गिरावट संभव है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि SFB ट्रांजिशन में ऑपरेटिंग लागत बढ़ने से मुनाफा घटेगा। डिजिटल और ब्रांच विस्तार से भी छोटी अवधि में खर्च बढ़ेगा।

फिनो पेमेंट्स बैंक पर EMKAY की राय

EMKAY ने फिनो पेमेंट्स बैंक का टारगेट 300 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 330 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि SFB मॉडल से डिपॉजिट लेंडिंग कारोबार पर रोक हटेगी। पेमेंट-कम-लेंडिंग बिजनेस के चलते फिनो यूनीक SFB होगा।

फिनो पेमेंट्स बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक बनने के लिए RBI से मंज़ूरी मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें