Get App

Goa Club Fire: 25 मौतों पर क्लब मालिक सौरभ लूथरा ने तोड़ी चुप्पी, हरसंभव मदद की कही बात; गोवा पुलिस ने जारी किया हुआ है लुकआउट नोटिस

Goa Club Owner Saurabh Luthra: क्लब के मालिक सौरव लूथरा ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित लोगों को 'हर संभव सहायता, समर्थन और सहयोग' प्रदान किया जाएगा। हालांकि, लूथरा के इस बयान के बावजूद, गोवा पुलिस के अधिकारियों ने क्लब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 1:24 PM
Goa Club Fire: 25 मौतों पर क्लब मालिक सौरभ लूथरा ने तोड़ी चुप्पी, हरसंभव मदद की कही बात; गोवा पुलिस ने जारी किया हुआ है लुकआउट नोटिस
गोवा पुलिस ने इस मामले में आज पांचवीं गिरफ्तारी की है

Goa Club Owner Saurabh Luthra: उत्तरी गोवा के अर्पोरा नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अब पुलिस जांच और गिरफ्तारी का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच क्लब के मालिक और चेयरमैन सौरभ लूथरा ने पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चुप्पी तोड़ी है। क्लब के मालिक सौरभ लूथरा ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनका मैनेजमेंट इस त्रासदी से गहराई से हिल गया है और उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इसके साथ ही लूथरा ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित लोगों को 'हर संभव सहायता, समर्थन और सहयोग' प्रदान किया जाएगा। हालांकि, लूथरा के इस बयान के बावजूद, अधिकारियों ने क्लब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें।

अब तक पांच लोग हो चुके है गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पांचवीं गिरफ्तारी की। मैनेजर भरत को दिल्ली से गिरफ्तार कर जांच के लिए गोवा लाया गया है। भरत क्लब के रोजमर्रा के संचालन और शेड्यूलिंग का काम देखता था। भरत के अलावा, अंजुना पुलिस ने पहले ही क्लब के ऑपरेशन से जुड़े चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें