Goa Club Owner Saurabh Luthra: उत्तरी गोवा के अर्पोरा नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अब पुलिस जांच और गिरफ्तारी का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच क्लब के मालिक और चेयरमैन सौरभ लूथरा ने पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चुप्पी तोड़ी है। क्लब के मालिक सौरभ लूथरा ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनका मैनेजमेंट इस त्रासदी से गहराई से हिल गया है और उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
