Goa Night Club Fire: 'मैं चिल्ला रही थी...' हादसे को लेकर कजाकिस्तान की डांसर ने बताई ये डरावनी बात

Goa Night Club Fire : क्रिस्टीना रात में अपने दूसरे परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर थी, तभी अचानक आग लग गई। माना जा रहा है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट था। उन्होंने बताया, “मेरे परफॉर्मेंस के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग फैलने लगी। मैं पूरी तरह घबरा गई। म्यूजिक अचानक रुक गया और मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। मैं बस बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने लगी

अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 8:31 PM
Story continues below Advertisement
शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

Goa Night Club Fire : शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आग नॉर्थ गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब लगी थी। हादसे के बाद इसकी जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। आग लगने के मामले में अरपोरा-नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को चार अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया है। वहीं इस हादसे में बाल-बाल बची एक युवा परफॉर्मर ने उस खौफनाक रात के बारे में अपना अनुभव शेयर किया है। कज़ाखस्तान की प्रोफेशनल डांसर क्रिस्टीना ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह “जिंदा होने के लिए शुक्रगुजार” है। उसने बताया कि एक क्रू मेंबर की सूझबूझ और तुरंत लिए गए फैसले की वजह से उसकी जान बच पाई।

क्रिस्टीना ने शेयर किया डरावनी बातें 

क्रिस्टीना रात में अपने दूसरे परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर थी, तभी अचानक आग लग गईमाना जा रहा है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट था। उन्होंने बताया, “मेरे परफॉर्मेंस के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग फैलने लगी। मैं पूरी तरह घबरा गई। म्यूजिक अचानक रुक गया और मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। मैं बस बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने लगी।”

उन्होंने बताया कि, “मैं रो रही थी, मेरा पूरा शरीर कांप रहा था।” आग लगने से ठीक पहले उसका डांस करते हुए रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ ही सेकंड में जश्न का माहौल अफरातफरी में बदलते देखा जा सकता है।

हादसे के वक्त ऐसा था माहौल


क्रिस्टीना ने बताया कि नाइटक्लब के मैनेजर और स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई की और जैसे ही आग फैलनी शुरू हुई, वे मेहमानों को बाहर निकालने में जुट गए। उन्होंने कहा, “लोग तेजी से एग्ज़िट की ओर भागने लगे। होटल स्टाफ और मौजूद लोगों ने एक-दूसरे की मदद की।” क्रिस्टीना खुद भी बाल-बाल बचीं, और इसका श्रेय वह अपने एक क्रू मेंबर को देती हैं। जैसे ही वह कपड़े बदलने के लिए ग्रीन रूम की तरफ भागीं, उनके साथी ने उन्हें रोक दिया। “मेरा पहला खयाल था कि मैं चेंजिंग रूम चली जाऊं, लेकिन क्रू मेंबर ने कहा, ‘उधर मत जाओ।’ बाद में पता चला कि आग वहीं तक पहुंच चुकी थी। इसी वजह से मेरी जान बच गई।” घर लौटने पर हादसे का असर उन पर और गहरा हो गया। उन्होंने कहा, “जब मैं घर पहुंची और अपनी बेटी को गले लगाया, तो मुझे लगा कि मैं सचमुच किस्मत से बच गई हू।”

25 लोगों की जा चुकी है जान

गोवा पुलिस ने रविवार को पुष्टि की कि रोमियो लेन के पास बिर्च नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई है। इनमें चार टूरिस्ट और 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं, जबकि सात लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। कम से कम छह लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है। आग कैसे लगी और इतनी तेजी से कैसे फैलीइसकी जांच पुलिस और फायर विभाग कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को “बहुत दुखद” बताया और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात हुई है, जिन्होंने सभी पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।