Noida Suicide: "मैं हार मानता हूं, मेरे शरीर को..." नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र के रूम सें मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

Noida Suicide: यूपी में गौतमबुद्ध नगर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग संस्थान के तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्र की पहचान कृष्णकांत (25) के रूप में हुई है, जो झारखंड का निवासी है और नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (NIET) में एमसीए का छात्र है।

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
"मैं हार मानता हूं, मेरे शरीर को..." नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र के रूम सें मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

Noida Suicide: यूपी में गौतमबुद्ध नगर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग संस्थान के तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्र की पहचान कृष्णकांत (25) के रूप में हुई है, जो झारखंड का निवासी है और नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (NIET) में एमसीए का छात्र है। वह क्राउन छात्रावास में अपने रूममेट ऋतिक के साथ रह रहा था।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है: "मैं हार मानता हूं”। अपना शरीर और अपना सारा सामान मेरे परिवार को सौंपता हूँ।" हालांकि, पुलिस इस नोट की जांच कर रही है।

जांचकर्ताओं के अनुसार, ऋतिक ने पुलिस को बताया कि कृष्णकांत ने दिन में पहले अपने पिता से बात की थी और कुछ ऐसा कहा था जिससे उन्हें चिंता हुई। घबराए पिता ने ऋतिक को फोन किया और उसे तुरंत अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वह खुद को नुकसान न पहुंचा ले।


हृतिक उस समय हॉस्टल में मौजूद नहीं था, इसलिए उसने अपने एक परिचित को कमरे पर जाने को कहा। जब वह दोस्त कमरे तक पहुंचा तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है और बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार दरवाजे की कुंडी तोड़ी गई और कृष्णकांत कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस के अनुसार, रूममेट हृतिक ने उन्हें बताया कि कृष्णकांत को लंबे समय से तेज सिरदर्द हो रहा था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि मौत का कारण स्पष्ट रूप से तभी बताया जा सकेगा जब पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त होगी। पुलिस ने इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट से भी बातचीत की है और छात्र की पढ़ाई, स्वास्थ्य और बिहेवियर से संबंधित विवरण जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल परिवार को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: राज शमानी बने इंडिया के नंबर वन पॉडकास्टर, जोसेफ जेम्स रोगन जूनियर और Diary of A CEO को छोड़ा पिछे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।