Get App

तेलंगाना की सड़कों के नाम गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डोनाल्ड ट्रंप और रतन टाटा के नाम पर, राज्य सरकर देश-दुनिया की हस्तियों और संस्थानों को करेगी सम्मानित

तेलंगाना सरकार ने देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने का नया तरीका खोजा है। इसके तहत राज्य की प्रमुख सड़कों के नामों बदलाव किया जाएगा। यहां की प्रमुख सड़कों के नाम डोनाल्ड ट्रंप और रतन टाटा से लेकर प्रमुख संस्थानों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के नाम पर होंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 12:11 PM
तेलंगाना की सड़कों के नाम गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डोनाल्ड ट्रंप और रतन टाटा के नाम पर, राज्य सरकर देश-दुनिया की हस्तियों और संस्थानों को करेगी सम्मानित
रविरयाला इंटरचेंज को पहले ही ‘टाटा इंटरचेंज’ नाम दिया जा चुका है।

तेलंगाना सरकार ने अनोखी पहल की है, जिसके तहत राज्य में सड़कों का नाम बदला जाएगा। सड़कों के नाम देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियों के साथ ही राज्य को अलग पहचान दिलाने वाले संस्थान के नाम पर होंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रभावशाली हस्तियों और प्रमुख निगमों के नाम पर सड़कों का नामकरण करने से दोहरा उद्देश्य पूरा होता है। यह एक उचित श्रद्धांजलि है और यात्रियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

हैदराबाद में होगा ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’

अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास तक जाने वाली सड़क का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा कि किसी देश के मौजूदा राष्ट्रपति के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि अमेरिका के बाहर किसी मौजूदा राष्ट्रपति को सम्मानित करने के मामले में यह दुनिया में पहली बार होगा। यह कदम 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' से पहले लोगों का ध्यान आकर्षित करने के मकसद से उठाया गया है। तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट एक इंटरनेशनल इवेंट है। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार जल्द ही इस संबंध में विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को जानकारी दी जाएगी।

रतन टाटा के नाम होगा नेहरू आउटर रिंग रोड का नाम

इसके अलावा, राज्य सरकार ने रविरयाला स्थित नेहरू आउटर रिंग रोड को प्रस्तावित फ्यूचर सिटी से जोड़ने वाली 100 मीटर लंबी ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम देश के मश्हूर दिवंगत उद्योगपति पद्म भूषण रतन टाटा के नाम पर रखने का भी फैसला किया है। रविरयाला इंटरचेंज को पहले ही ‘टाटा इंटरचेंज’ नाम दिया जा चुका है। सरकार का यह कदम मुख्यमंत्री की ए रेवंत रेड्डी उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत उन्होंने मुख्य सड़कों के नाम अग्रणी वैश्विक कारपोरेशनों के नाम पर रखने की बात कही थी। बता दें, इस साल की शुरुआत में दिल्ली में आयोजित अमेरिका-भारत रणनीतिक साझादारी मंच (यूएस-आइएसपीएफ) में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा इस बाबत घोषणा की थी।

गूगल कैंपस जाने वाली सड़क का नाम होगा गूगल स्ट्रीट

इसी पहल के तहत, हैदराबाद के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में गूगल कैंपस तक जाने वाली सड़क का नाम 'गूगल स्ट्रीट' रखा जाएगा। समझा जा रहा है कि गूगल का यह परिसर अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा कैंपस होगा। इस सड़क का नाम गूगल और उसके नेविगेशन प्लैटफॉर्म, गूगल मैप्स के योगदान और वैश्विक प्रभाव को पहचान देने के मकसद से बदला जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें